कानपुर। बिल्हौर थानाक्षेत्र स्थित एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां बीच सड़क पर दबंगों ने कार खड़ी कर दी। दरोगा ने कार हटाए जाने को कहा, जिससे शातिर आगबबूला हो गए और उसे दबोच लिया। ‘खाकीधारी; को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वर्दी फाड़ डाली। दरोगा किसी तरह से उनके चंगुल से छूटने में कामयाब रहा तो आरोपियों ने खुंखार पालतू कुत्ता उसके पीछ छोड़ दिया। कुत्ते ने दरोगा के शरीर को नोच डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ दो नामजद के अलावा चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिल्हौर कोतवाली में तैनात दरोगा नवनीत कुमार मुनीश्वर अवस्थी नगर स्थित एक किराए के मकान में रहते हैं। दारोगा नवनीत कुमार गुरुवार को खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि बिल्हौर कोतवाली के सामने डाकघर के पास एक कार बीचों-बीच सड़क पर खड़ी थी, जिससे जाम लग रहा था. उन्होंने गाड़ी मालिक से कार हटाने को कहा और घर चले गए।
दरोगा नवनीत कुमार भोजन करने के बाद कोतवाली लौटे, तभी घात लगाए दो युवक उन पर टूट पड़े। गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे। दबंगों ने दारोगा की वर्दी फाड़ दी। दारोगा ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल छीनकर घर की छत पर फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी तरह से दरोगा उनके चंगुल से छूटने में कामयाब रहा तो शातिरों ने उनके पीछे पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया। कुत्ते ने दारोगा के शरीर में कई जगह काटकर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया।
पीड़ित दारोगा ने किसी तरह बच-बचाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस फोर्स के पहुंचते ही दबंगग ाग निकले। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी कार्तिकेय को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी शुभेन्द्र उर्फ शुभम, बिल्हौर निवासी कार्तिकेय के साथ चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.। एसओ बिल्हौर धनेश प्रसाद ने बताया कि दो नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एक आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।