बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में आरोपी के वकील ने रखे ये तर्क… आरोपी की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु की मिली

नई दिल्ली: न्यूयार्क-दिल्ली एयर इंडिया विमान में बीते 26 नवंबर को शंकर मिश्रा नाम के शख्स ने यात्रा के दौरान महिला पर पेशाब कर दी थी, इसके साथ ही बैग और कपड़े गंदे कर दिए थे। दिल्ली पुलिस की दो टीमें शंकर मिश्रा की तलाश में जुटी है। पुलिस को शंकर मिश्रा की आखिरी लोकेशन बेंगलुरु की मिली है। जानकारी के मुताबिक उसकी बहन बेंगलुरु में रहती है, सर्विलांस की टीम ने बेंगलुरु में डेरा डाले हुए है। आरोपी शंकर मिश्रा ने अपने वकील के जरिए अपना बयान जारी कर बचाव किया है। अपने बयान में उसने कहा कि है कि महिला ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कथित कृत्य की निंदा की है।

 

शंकर मिश्रा के हवाले से उसके वकील ईशानी शर्मा और अक्षत बाजपेयी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी और पीड़िता महिला के बीच व्हाट्सएप संदेशों से साफ होता है कि आरोपी ने 28 नवंबर को कपड़े और बैग साफ करवाए थे और उन कपड़ों की 30 नवंबर को डिलीवरी हुई थी। महिला की लगातार शिकायत केवल एयरलाइन द्वारा भुगतान किए जा रहे पर्याप्त मुआवजे के संबंध में थी, जिसके लिए उसने 20 दिसंबर, 2022 को बाद में भी शिकायत की थी।

 

आरोपी शंकर मिश्रा के वकीलों के अनुसार, आरोपी ने 28 नवंबर को पेटीएम पर समझौते के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया था, लेकिन लगभग एक महीने बाद 19 दिसंबर को उसकी बेटी ने पैसे वापस कर दिए। केबिन क्रू द्वारा जांच समिति के समक्ष दर्ज किए गए बयानों से पता चलता है कि घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है और सभी बयान केवल सुनी-सुनाई बातें हैं।

 

शंकर मिश्रा के वकीलों के अनुसार, केबिन क्रू द्वारा प्रस्तुत किए गए बयानों में पक्षों के बीच हुए समझौते की भी पुष्टि की गई है। बयान में आरोपी ने यह भी कहा है कि उसे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और वह जांच प्रक्रिया में सहयोग करेगा।

 

गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2022 को एआई 102 में सवार एक महिला यात्री से शिकायत मिली थी कि एक पुरुष सह-यात्री ने सीट के पास पेशाब कर उसके कपड़े और बैग गंदे कर दिए थे। इस मामले में महिला यात्री ने शुरू में अनुरोध किया कि विमान की लैंडिंग के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हालांकि बाद में उन्होंने अपना अनुरोध वापस ले लिया क्योंकि संभवतः दोनों पक्षों ने आपस मे मामला सुलझा लिया था। जिसके बाद आरोपी को जाने दिया गया था। वहीं, अब डीजीसीए के दखल के बाद आरोपी शंकर की तलाश की जा रही है। आरोपी यात्री की आखिरी लोकेशन बेंगलुरु में ट्रेस हुई है।

 

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उसकी बहन वहां रहती है। फरार आरोपी की तलाश में लगी पुलिस टीम ने उसकी बहन से भी पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सर्विलांस का इस्तेमाल कर उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने पायलट समेत 6-8 फ्लाइट क्रू मेंबर्स को भी तलब करके जांच में शामिल होने के लिए कहा है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities