Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे (ODI) मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार पारी खेलते हुए 116 रन बनाए कर आउट हो गए। गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी की थी। विराट कोहली ने 46वां शतक मारने के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से चार शतक पीछे हैं।
गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला था। विराट कोहली ने छक्के-चौकों की बरसात कर दी। विराट कोहली ने 85 गेंदों में अपने करियर का 46वां शतक मारा है। कोहली के शतक से टीम इंडिया का स्कोर तीन सौ के पार चला गया।
विराट कोहली ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट कोहली वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली से आगे बस पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में 49 शतक जड़े हैं। इस तरह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में विराट कोहली महज 3 शतक पीछे हैं।
सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली 4 शतक लगाने होंगे। जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। जिस तरह विराट कोहली का हालिया फॉर्म जारी है, ऐसा लग रहा है कि किंग कोहली जल्द इस आंकड़े को पार कर सकते हैं।
एशिया कप 2022 से पहले तकरीबन 2 साल का वक्त विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा था। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाकर विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की थी।