अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है। इस दौरान मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले दोनों मैच जीत चुकी है अब वह आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेंगी। भारत ने पहले मैच में WI को 6 विकेट और दूसरे वनडे में 44 रन से हराकर जीत हासिल की थी। भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया है और शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव की टीम में वापस बुला लिया है।
इसी के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने भी एक बदलाव है। हेडन वॉल्श को स्पिनर अकली हुसैन की जगह टीम में जगह दी है। आज भी वेस्टइंडीज की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं क्योंकि कीरन पोलार्ड अभी भी चोटिल हैं।