भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण दर्शकों के बिना खेली जाएगा। इस बात की क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही वनडे सीरीज के लिए भी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से ऐसा किया जा रहा है।
कोरोना की चौथी लहर को देखते दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह में प्रतिदिन कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। सीएसए ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएसए क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों को बताना पड़ रहा है कि विश्वभर में बढ़ते कोरोना के केसों के कारण दोनों क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों के लिए टिकट मुहैया नहीं कराए जाएंगे। यह निर्णय किसी भी उल्लंघन से बचने के लिए लिया गया है।”