बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

India-New Zealand ODI Series: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा अपना फैसला ही नहीं… बल्कि ये चीजे भी भूल चुके हैं

India vs New Zealand: भारतीय टीम (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) चल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का गजब का रिएक्शन देखने को मिला। दरअसल रोहित शर्मा टॉस के दौरान अपना ही फैसला भूल गए। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और मैच रेफरी रोहित के बोलने का इंतजार लगे। कुछ देर तक सोचने के बाद रोहित ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वह अपना फैसला थोड़ी देर के लिए भूल गए थे। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित इससे पहले भी कई चीजे भूल चुके हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 108 रन पर समेट दिया। उसने दो विकेट पर 111 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। इस मैच में एक वाकये ने सबके चेहरे पर हंसी ला दी।

रोहित पहली बार कोई चीज नहीं भूले हैं। उनके साथी खिलाड़ी विराट कोहली ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित जितनी चीजें भूलते हैं, उतनी कोई नहीं। इस बात पर हिटमैन ने भी बाद में मुहर लगाई थी। कोहली ने कहा कि रोहित आईपैड, वॉलेट, फोन भी भूल चुके हैं। हालांकि, वह क्रिकेट का सामान नहीं भूलते।

रोहित ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक बार वेडिंग रिंग भूल गए। उस समय उनकी नई-नई शादी हुई थी। पहले रोहित वेडिंग रिंग को उतारकर सोते थे, लेकिन अब वह भूलने की डर से पहने रहते हैं। रोहित ने बताया था कि एक बार वह तैयार होकर बस में चढ़ गए थे। एयरपोर्ट पहुंचने से पहले उमेश यादव की रिंग को देखकर उन्हें अपनी रिंग की याद आई थी। वह रिंग को भूल चुके थे।

रोहित ने फिर हरभजन सिंह को इस बारे में बताया। वह किसी और को नहीं कहना चाहते थे, क्योंकि टीम के अन्य सदस्य उनके ऊपर हंसते। हरभजन ने एक दोस्त की मदद से उन्हें रिंग दिलवा दी। उस घटना के बाद रोहित कभी रिंग नहीं भूलते। वह अपने टीम के साथियों को कह चुके हैं होटल से निकलने से पहले उन्हें सबकुछ को लेकर याद दिला दिया करें। साथ ही पत्नी रितिका भी उन्हें फोन कर सबकुछ पूछ लेती हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities