अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। नाम वापस का आखिरी दिन गुरुवार है। राजनीतिक दल जीत-हार के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस के साथ आम आमदी पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर 27 साल का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं, तो वहीं सत्ताधारी दल के रणनीतिकार भी पूरी ताकत के साथ जमीन पर उतर चुके हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 22 नवंबर तक लगातार तीन दिन गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के साथ रोड शो कर जीत की इमारत रखेंगे।
यहां-यहां रैलिया व रोड शो करेंगे पीएम मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेस के लिए वोटिंग एक दिसंबर को होगी। कुल 89 सीटों के लिए वोटर्स मतदान करेंगे। सभी सीटों पर कमल का फूल खिलाने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। यहां पर 20 नवंबर को प्रधानमंत्री की सौराष्ट्र में तीन रैलियां होंगी। 21 नवंबर को भी प्रधानमंत्री की दो रैलियां हैं। इनमें से एक रैली सौराष्ट्र इलाके में तो एक दक्षिण गुजरात इलाके में होगी। इसी तरह 22 नवंबर को सौराष्ट्र में दो रैलियां होंगी। रैलियों को संबोधित करने के साथ प्रधानमंत्री के रोड शो भी होंगे। प्रधानमंत्री करीब 72 से ज्यादा घंटे तक 89 सीटों पर जीत के लिए हुंकार भरते हुए नजर आएंगे।
गुजरात चुनाव की घोषणा के बाद दूसरी बार आ रहे पीएम
गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पीएम मोदी का यह दूसरा गुजरात दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में जनसभा को संबोधित किया था। इसके अलावा उस दौरान पीएम मोदी भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह पापा नी परी लग्नोत्सव 2022 में भी शामिल हुए थे.। इस समारोह में 522 लड़कियों का विवाह कार्यक्रम था। बता दें, बीजेपी ने गुजरात चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही यहां दांव लगाना शुरू कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के लिए मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन और अस्पताल से लेकर हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
इसलिए बीजेपी के लिए अहम है गुजरात
बीजेपी के लिए गुजरात अहम इसलिए हो जाता है क्योंकि ये पीएम मोदी का गृह राज्य है। मोदी अक्टूबर 2001 से लेकर मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। दूसरी वजह बीजेपी 1995 से यहां सत्ता पर काबिज है। कांग्रेस तब से सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है। हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और 182 में से 72 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव में आप सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होगा। पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी.। वहीं, हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आठ दिसंबर को जारी होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।