नई दिल्ली। रक्षा बंधन का पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर गिफ्ट ले रही हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने भी राखी भेजी है। शेख ने इस बार भी राखी के साथ एक पत्र भी भेजा है, जिसमें पीएम मोदी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा उन्हें उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें जल्द बुलाएंगे। साथ ही पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना भी की है।
भारत-पाकिस्तान के बीच अक्सर दुश्मनी भरी ही ख़बरें आती हैं। शायद ही कभी ऐसा होता हो भारत में कोई त्यौहार हो और पाकिस्तान भारत में कोई नापाक हरकत करने का मौका न ताकता हो। पर इन सबके बावजूद पाकिस्तान में कुछ लोग ऐसे हैं जो दोनों देशों के बीच की एक अलग ही कहानी बयां करते हैं। इन्हीं में से एक हैं कमर मोहसिन शेख, जो पिछले 24-25 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी इन्हें अपनी बहन मानते हैं। मोहसिन हर साल रक्षाबंधन के मौके पर अपने ’भाई’ नरेंद्र मोदी को राखी भेजती हैं।
इस वर्ष भी मोहसिन शेख पीएम मोदी को राखी और एक पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी जाहिर की है। मोहसिन शेख का कहना है कि उन्होंने अपने हाथों से राखी बनाई है और पीएम मोदी के लिए भेजी है। पाकिस्तानी बहन ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान शेख ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष मैं अपने भाई नरेंद्र मोदी जी को राखी नहीं भेज पाई थी। पर 2022 में मुझे उम्मीद थी कि मैं खुद भारत जाकर उनकी कलाई में रक्षा की डोर बांधू।
कमर मोहसिन शेख पाकिस्तान की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी शादी भारत में हुई है। मोहसिन शेख 24-25 साल से पीएम मोदी को राखी बांधती या भेजती आई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉक्टर स्वरूप सिंह उन्हें अपनी बेटी माना करते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की रहने वाली मोहसिन शेख पहली बार साल 1981 में भारत आई थीं। इसके बाद इनकी शादी भारत में मोहसिन के साथ तय हो गई और उसके बाद से वो हिंदुस्तान में रहने लगीं।
इसी दौरान जब वे एक बार पाकिस्तान जा रही थी, तो स्वरूप सिंह उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। इसी दौरान उनके साथ नरेंद्र मोदी भी थे। इस दौरान स्वरूप सिंह ने उनका परिचय अपनी बेटी की तरह कराया और उसके बाद ही पीएम मोदी उन्हें अपनी बहन मानने लगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद से ही वे रक्षाबंधन पर मोदी को राखी बांध रही हैं। इस वर्ष वह भारत आना चाहती थीं और पीएम मोदी से मिलकर उन्हें राखी बांधना चाहती थीं। लेकिप वीजा समेत कई अन्य कारणों से वह हिन्दुस्तान नहीं आ सकीं।