बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

India vs Australia: होटल में मो सिराज और उमरान मलिक ने नहीं लगवाया तिलक… इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले विवादों में घिरे

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (Border-Gavaskar Trophy) की 09 फरवरी से शुरूआत हो रही है। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें चार टेस्ट मैचों (Four Test Matches) की सीरीज खेलेंगी। टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाज (Fast bowler) विवादों के घेरे में आ गए हैं। भारतीय टीम होटल पहुंची तो मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) और उमरान मलिक (Umran malik) ने तिलक लगवाने से इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ यूर्जर उनके समर्थन में भी दिख रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण को धार्मिक रंग देने की कोशिशें की जा रही हैं। बल्लेबाजी कोच (Batting coach) विक्रम राठौर (Vikram rathor) और स्पोर्ट स्टॉफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन (Hari prasad mohan) ने भी होटल में तिलक नहीं लगवाया था। लेकिन जानबूझकर मो सिराज और उमरान मलिक को टारगेट किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें टीम के सभी सदस्य होटल के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान होटल स्टाफ तिलक लगाकर टीम के सभी सदस्यों का स्वागत कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के कुछ सदस्य तिलक लगवाने से मना कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, विक्रम राठौर और हरि प्रसाद मोहन तिलक लगवाने से मना कर देते हैं। वहीं टीम के बाकी सदस्य तिलक लगवाते हैं, और कई सदस्य तो अपना चश्मा उतारकर भी तिलक लगवाते हैं।

यह है विवाद की वजह
सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। आलोचकों का कहना है कि सिराज और उमरान मलिक अपने धर्म को लेकर बहुत कट्टर हैं। इसी वजह से ये दोनों तिलक नहीं लगवा रहे हैं। हालांकि, दोनों के फैंस ने समर्थन में लिखा कि विक्रम रौठार और हरि प्रसाद भी तो तिलक नहीं लगा रहे हैं। लेकिन उन पर कोई बयानबाजी नहीं कर रहा है। सिराज और उमरान व्यर्थ की बहस से दूर अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज पर ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities