बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

India vs Australia: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दिए स्पिन खेलने के टिप्स… नागपुर टेस्ट पिच विवाद पर क्या बोले

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने नागपुर (Nagpur) टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था। टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 01 एक बढ़त बना ली है। नागपुर टेस्ट में पिच को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया मीडिया ( Australian media) ने कहा था कि प्रेक्टिस मैच की लिए स्पिन पिच नहीं दी थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया टीम को स्पिन (Spin) गेंदबाजी खेलने का तरीका भी समझाया है।

नागपुर में मिले इस जीत से टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। फिर टीम इंडिया ने पहली पारी 400 रन बना दिए। कंगारू टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर सिमट गई। वह एक पूरा सेशन भी नहीं खेल पाई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कई चीजों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के एक सेशन में ही ऑलआउट होने की उम्मीद उन्हें नहीं थी।

रवैया बदलने की जरूरत है
रोहित शर्मा ने नागपुर की पिच को लेकर हुए विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिन खेलने का तरीका सीखा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी पिचों पर खेलने के लिए अपने रवैये में बदला करना पड़ता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मैच से पहले टीम इंडिया पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। रोहित ने पिच को लेकर कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप की विकेट पर सफल होने के लिए योजना के अनुसार खेलने की आवश्यकता होती है।

कदम का इस्तेमाल करना होगा
रोहित ने कहा कि हम पिछले कुछ समय से भारत में जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं। वहां आपको रन बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने होते हैं। ये तरीके परंपरागत नहीं होते हैं। आपको छोड़ी योजना बनानी पड़ती है। मैंने मुंबई में क्रिकेट खेलना है। वहां की पिचों पर बहुत ज्यादा गेंद घूमती है। आपको अलग-अलग तरीके ढूंढने होते हैं। अपने पैरों का इस्तेमाल कीजिए, कुछ अलग शॉट खेलिए, जिससे गेंदबाज दबाव में आए। स्वीप शॉट या रिवर्स स्वीप भी लगा सकते हैं।

कमिंस और स्टार्क से की अश्विन-जडेजा की तुलना
कप्तान रोहित ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारत की स्पिन-गेंदबाजी जोड़ी की बड़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों की कप्तानी करना ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की कप्तानी करने के समान है। उन्होंने कहा कि अश्विन अलग गेंदबाज की दिखाई दे रहे हैं। मैं पहले से बेहतर गेंदबाज नहीं कहूंगा क्योंकि वह हमेशा एक अच्छे गेंदबाज थे। लेकिन जब भी वह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो एक अलग गेंदबाज दिखते हैं। अच्छे क्रिकेटर यही करते हैं। वे कोशिश करते हैं और अपने खेल को ऊपर उठाते हैं और अगले स्तर तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities