India vs Australia: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Series) का पहला मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारतीय टीम (Teem india) ने दूसरे दिन के खेल में पांच विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने 32 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने शानदार शतक मारा है। क्रीज पर रोहित शर्मा 108 रन और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल चुकी है। 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन है। भारतीय टीम के पास 10 रन की बढ़त है। अब टीम इंडिया की कोशिश बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी। रोहित के साथ जडेजा भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंद के साथ कमाल करने के बाद बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।
रोहित ने दो साल बाद मारा शतक
रोहित शर्मा ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। उन्होंने इस मैच में 171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। नागपुर की मुश्किल पिच पर रोहित ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे हैं, लेकिन रोहित की एकाग्रता बनी हुई है।
68 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौटी
68 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। नाथन लियोन ने भारत को पांचवां झटका दिया। सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 20 गेंद की पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। अब कप्तान रोहित शर्मा के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।