India vs New Zealand: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया था। इकाना स्टेडियम की पिच पर रन बनाने में बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए मात्र 99 रनों में सिमट गई थी। इसके बाद 99 रनों का पीछा करने में भारतीय टीम का दम फूल गया। पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा। न्यूजीलैंड की टीम ने 17 ओवर्र स्पीनर्स से कराए थे। इसके बाद इकाना की पिच (Pitch) विवादों के घेरे में आ गई।
मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ की पिच की जमकर आलोचना की और इसे बेहद औसत दर्ज का करार दिया था। उन्होंने कहा था कि यह विकेट टी20 क्रिकेट के लायक नहीं था। इसके बाद फैंस क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी भी लखनऊ की पिच पर सवाल उठा रहे थे। इस बीच खबर आई थी कि पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि इस पिच को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम के क्यूरेटर ने भारतीय टीम मैनजमेंट के कहने पर तीन दिन में नई पिच तैयार की थी। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम प्रबंधन ने क्यूरेटर को अंतिम समय में पिच बदलने का अनुरोध किया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले क्यूरेटर ने काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं। वहीं मैच से तीन दिन पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नई पिच तैयार करने का अनुरोध किया था। टीम प्रबंधन ने लाल मिट्टी की पिच तैयार करने का अनुरोध किया था। इतने कम समय में नई पिच तैयार होना मुश्किल था, ऐसे में विकेट धीमी परिस्थिति वाली बन गई।