Wrestling Federation of India: अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों (International wrestlers) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन कर पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (Indian Olympic Association) (आईओए) का दरवाजा खटखटाया है। कुश्ती खिलाड़ियों ने IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा से लिखित शिकायत की है।
शिकायत में पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं। इसी के साथ ही बृजभूषण के इस्तीफे और यौन शोषण के आरोपों पर जांच कमेटी गठित करने की मांग की गई है। इसी के साथ शिकायत में कहा गया है कि बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि पहलवानों को स्पॉन्सरशिप के पैसे भी नहीं दिए जाते और कोच मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं। पहलवानों ने पीटी ऊषा से मांग की है कि बृजभूषण सिंह का इस्तीफा लिया जाए और मामले की जांच के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन हो।