बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संस्थान पंजाब में स्पेस म्यूजियम बनाएगा, सीएम मान बोले- राकेट साइंस सीखेंगे होनहार

भगवंत मान ने दावा किया कि लॉन्चिंग देखने के लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ्त टूर करवाने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को और विस्तार देना है। उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस से चुने गए 15 छात्रों और 15 छात्राओं का बैच इस यात्रा के लिए भेजा गया था..

भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संस्थान (इसरो) पंजाब में स्पेस म्यूजियम बनाएगा, जहां बच्चे राकेट साइंस की बारीकियां सीख सकेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के बाद लौटे विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान दी।

बच्चों ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग से जुड़े अपने अनुभव मुख्यमंत्री के साथ साझा किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गौरव और संतुष्टि की बात है कि इसरो ने पंजाब में स्पेस म्युजियम स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में इस प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए राज्य सरकार इसरो को पूरा सहयोग देगी। इस म्युजियम के बनने से राज्य में विज्ञान सभ्याचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसरो आने वाले दिनों में लगभग 13 अलग-अलग प्रोजेक्टों पर अन्य अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिसमें राज्य के अन्य विद्यार्थियों को विज्ञान व प्रौद्योगिकी के बारे में अपने ज्ञान में विस्तार करने के लिए भेजा जाएगा।

मान ने दावा किया कि लॉन्चिंग देखने के लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ्त टूर करवाने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को और विस्तार देना है। उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस से चुने गए 15 छात्रों और 15 छात्राओं का बैच इस यात्रा के लिए भेजा गया था। इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों ने जिंदगी में पहली बार हवाई जहाज में सफर किया।

इन विद्यार्थियों के सफर, खाने-पीने और रहने का सारा खर्चा पंजाब सरकार ने उठाया। यह विद्यार्थी और उनके साथ गए अध्यापक उसी होटल में ठहरे थे, जहां शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस रुके थे। मान ने कहा कि विद्यार्थियों के ज्ञान में विस्तार करने के लिए थ्यूरी की अपेक्षा प्रैक्टिकल अधिक अहम भूमिका निभाता है, इसलिए यह टूर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में अहम साबित होगा।

स्कूल प्रिंसिपलों का अगला बैच 23 को जाएगा सिंगापुर

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार 23 जुलाई को स्कूल प्रिंसिपलों के दो समूहों को सिंगापुर भेजेगी, ताकि वहां की शिक्षा प्रणाली को देखकर नया अनुभव हासिल किया जा सके। इससे पहले भी कुछ अध्यापकों को इसी तरह की प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा गया था और इसका उद्ददेश्य यह यकीनी बनाना है कि अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में विश्व भर में प्रचलित उन्नत अभ्यास के बारे में जान सकें।

छात्राओं के लिए जल्द शुरू होगी बस सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू करेगी। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को सरकारी स्कूलों में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सुविधा प्रदान करना है। यह कदम इन स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा को यकीनी बनाएगा, जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर सकें।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities