शामली। आदर्श मंडी थाना परिसर में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के बीच बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर के बाद दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई भी शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसें बरसाए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से उन्हें अलग किया। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में उनकी ये करतूत कैद हो गई। इसी बीच किसी ने फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक के अलावा एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
आदर्श मंडी थाने का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक के बीच हाथापाई होती दिख रही है। कुछ पुलिसवाले आते हैं और दोनों को अलग करते हैं। एसपी ने मामले की जांच सीओ कैराना को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के साथ-साथ आरक्षी जयंत को भी अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही और अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने पर लाइनहाजिर किया गया है।
वायरल वीडियो आदर्श मंडी थाने का है, जो सोमवार रात करीब नौ बजे का बताया गया है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह कुर्सी पर बैठे हैं और उप निरीक्षक भूदेव त्यागी उनके पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक और गाली-गलौज होती दिख रही है। यहां तक कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई, लेकिन थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों का बीच बचाव कर उन्हें अलग कर किसी तरह मामला शांत किया।