श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार इलाके में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई। मिली सूचना के अनुसार, इस बैग में प्रेशर कुकर और कुछ तार रखे पाए गये हैं। मौके पर जांच पड़ताल के लिए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार में एक बैग मिला है जिसमें तार और प्रेशर कुकर मिलने से दहशत मच गई थी। वहीं बीडीएस दल से जुड़े लोगों ने बताया कि यह आईईडी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।