बिंरेन्द्र सिंह, जौनपुर
जौनपुर – जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत क्षेत्र जलालपुर गांव में जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें हुई फायरिंग में एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला के गोली का छर्रा लगा है। सूत्रों के अनुसार, खेत और जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों भाइयों के बीच बहस इतनी बड़ गई कि देखते ही देखते कुछ ही देर में लाठियां चलने लगी। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए तो वहीं एक पक्ष से गोली चलने लगी, जिसमें एक महिला अनीता पत्नी राकेश कुमार यादव घायल हो गई।
जैसे ही उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी तो भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और घायल महिला को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं उक्त महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वहीं, एक पक्ष के कुछ लोग फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। दिनदहाड़े चली गोलियों की आवाज से पूरे गांव में दहशत का माहौल छाया हैं।
आपको बता दें कि दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर विवाद हो गया और झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगी। अभी तक किसी पर कोई मुकदमा दर्ज हुआ है कि नहीं यह जानकारी नहीं उपलब्ध हुई हैं, घटना के संबंध में पुलिस जांच कर कार्यवाही करने में जुटी है।