बिरेंन्द्र सिंह, जौनपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को साधने के लिए तीन मार्च को जौनपुर आ रहे हैं। वे चुनावी सभा के माध्यम से विरोधियों पार्टियों पर प्रहार करेंगे। इसी के साथ ही पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं के मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताते हुए सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी की यह जनसभा जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में होगी। पहले ये सभा सिरकोनी में होने वाली थी लेकिन अब फेरबदल हो गया है। जनसभा को लेकर पार्टी जोरों-शोरों से तैयारियां में जुटी हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि मोदी जी का कार्यक्रम तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में 3 मार्च को समय 11 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी एव जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, धनन्जय सिंह, रोहन सिंह के साथ ग्राउंड का निरीक्षण किया और उसी ग्राउण्ड में कार्यक्रम होना निश्चित हुआ। फाइनल होते हुये कार्यक्रम की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू हो गई। कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट हाउस के सामान गिरने लगे है।