बिरेंद्र सिंह, जौनपुर
Jaunpur: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में मधुमक्खियों ने धावा बोलकर एक बृद्ध की जान ले ली, इस दौरान तीन युवकों समेत कई मवेशियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी द्वारिका प्रसाद यादव 70 वर्ष घर के बाहर धूप ले रहे थे. उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। जैसे ही उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया वैसे ही गांव के चंदन यादव, शुभम तथा बृद्ध राजेश यादव उर्फ भुलई मौके पर पहुंचे। मधुमक्खियों का झुंड इतना बड़ा था कि उन लोगों पर भी हमला बोल दिया। इस वारदात में द्वारिका की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीनों युवक समेत कई मवेशी जख्मी हो गई।