बिरेंद्र सिंह, जौनपुर
Jaunpur: अपना दल एस की विजय संकल्प महारैली छह जनवरी को मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के भाऊपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गोपालापुर में आयोजित की जाएगी। इस रैली को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सम्बोधित करेंगी। इस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारियों ने रैली स्थल का निरीक्षण किया।
रैली स्थल का निरीक्षण करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने विधायक डा.लीना तिवारी के मड़ियाहूं स्थित आवास पर बैठक की। बैठक में रैली की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने बताया कि रैली में 20 हजार कार्यकर्ताओं को बैठने की व्यवस्था कोरोना नियमों का पालन करते हुए की जा रही है। बैठक में मडियाहू विधायक लीना तिवारी, लाल प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, उदय पटेल, वरुण दुबे, राजनाथ पटेल, सुनीता पटेल, संयोगिता चौहान, मुक्तेश्वर पटेल और तूफानी पटेल अन्य लोग मौजूद रहे।