Jaunpur: मछलीशहर थाना क्षेत्र के भाउपुर बरईपार गांव में दर्जनों दबंगों ने दलित परिवार के छप्परों को फूंक दिया और परिवार के लोगों के साथ हमला किया है। हमले में सतीश कुमार पुत्र लालमन घायल हो गये। जिन्हें गौतम जिला भर्ती कराया गया। वहीं लालमणि गौतम पुत्र रामखेलावन राकेश पुत्र रामलाल, नन्हे लाल रामखेलावन भी घायल हो गए। मौके पर भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर राहुल गौतम, जिला महासचिव चंदन सिंघानिया, अच्छेलाल गौतम विधानसभा अध्यक्ष मछली शहर, विधानसभा उपाध्यक्ष विष्णु गौतम, अर्जित रावण, रितेश कुमार राहुल रावण, अर्जुन रावण आदि लोगों ने थाने का घेराव किया। वहीं भीम आर्मी के लोगों ने मछली शहर थाने में परिजनों के साथ तहरीर दी हैं।
Related posts
- Comments
- Facebook comments