कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने देश के साथ-साथ अब राज्यों में भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। इसी क्रम में झारखंड में कोरोना के केसों में कमी आने लगी है। झारखंड में अब तक 58190 से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 2499 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 5205 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं एक तरफ कोरोना के केसों में कमी हो रही है तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर खुद दी है। केंद्रीय मंत्री ने कोरोना की जांच कराई जिस दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना जांच करालें।