बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

शाहरुख ने ‘मौत की खिड़की’ को तोड़ा तो अंकिता की फैमिली से सलमान ‘SORRY’ बोला, 5 दिन के बाद दुमका की बेटी को दरिंदे ने जिंदा फूंका, ‘खलनायक’ को बचा रहे थे DSP मुस्तफा

दुमका। जनपद में सिरफिरे आशिक ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला है। शाहरुख नाम के युवक ने प्यार नहीं करने पर अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगी दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसबीच हत्याकांड को लेकर नया राज बाहर आया है। मृतका के परिवारवालों ने बताया है कि, घटना के पांच दिन पहले आरोपी हमारे घर आया था और उसने खिड़की के कांच को तोड़ डाला था। स्थिति को आउट ऑफ कंट्रोल होते देख अंकिता के घर वालों ने पुलिस में शिकायत करने की सोची। इसकी जानकारी आरोपी के भाई सलमान खान को हुई तो वह हमारे घर आया। पुलिस में शिकायत नहीं करने के साथ ही शाहरुख को दूसरे शहर भेजने का आश्वासन दिया। हमलोग सलमान के बहकावे में आ गए। इसी के बाद शाहरुख ने उसी टूटी खिड़की से पेट्रोल छिड़कर अंकिता को जिंदा फूंक दिया।

क्या है पूरा मामला
दुमका निवासी अंकिता कक्षा बारवीं की छात्रा था। मोहल्ले का रहने वाला शाहरुख उसे आएदिन परेशान करता था। अंकिता के परिवारवालों का आरोप है कि शाहरुख पिछने दो साल से बेटी के पीछे पड़ा था। हत्या करने से दो दिन पहले शाहरुख ने अंकिता से शादी करने को कहा। अंकिता ने इंकार किया तो वह उसके घर पर आ धमका। जमकर गालीगलौज की और जिस कमरे में अंकिता रहती थी, उसकी खिड़की तोड़ डाली। इसके बाद शाहरुख पांचवे दिन अंकिता के घर पहुंचा। टूटी खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से अंकिता 90 फीसदी जल गई और रांची स्थित अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

अंकिता ने मौत से पहले दिया बयान
मृतक छात्रा ने अपने बयान में कहा था कि शाहरुख उसे पिछले करीब दो सालों से परेशान कर रहा था। 19 साल की अंकिता ने बताया था कि शाहरुख ने उसकी एक सहेली से उसका मोबाइल नंबर लिया था। जब उसने शाहरुख से फोन पर बात करने से इनकार कर दिया था तब शाहरुख ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। रविवार को जब लड़की की अंतिम यात्रा निकाली गई तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है।

—तो शायद जिंदा होती अंकिता
अंकिता के फूफा विनय सिंह जो उसके घर के बगल में रहते हैं ने बताया कि, पांच दिन पहले शाहरुख ने हंगामा किया था। हम पुलिस के पास जाने वाले थे कि, शाहरुख के बड़े भाई सलमान को इसकी जानकारी हुई तो वह हमारे घर पर आया। सलमान ने अंकिता के परिजनों से पुलिस कंप्लेन नहीं करने की गुजारिश की। उसने अंकिता के परिवार को आश्वासन दिया कि शाहरुख को दुमका से बाहर भेज देगा। उसके इस आश्वासन से अंकिता के घरवाले मान गए। पर शाहरुख बदला लेने पर तुला था और उसने टूटी हुई खिड़की से प्रेट्रोल डालकर अंकिता को जिंदा जला डाला। फूफा विनय सिंह ने बताया कि अगर उस दिन सलमान की बात में न आते तो शायद अंकिता आज जिंदा होती।

आरोपी को बचा रहे थे डीएसपी मुस्तफा
दुमका केस में जांच अधिकारी नूर मुस्तफा को हटा दिया गया है। आरोप लगे थे कि डिप्टी एसपी नूर मुस्तफा शाहरुख को बचा रहे थे। पीड़िता के परिवारवालों के साथ बीजेपी नेताओं ने भी मुस्तफा को हटाने की मांग की थी। झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने तो ये तक कहा था कि नूर, पीएफआई से मिले हुए हैं। इसके बाद दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने नूर मुस्तफा इस मामले की जांच से हटा दिया। उन्होंने कहा कि अब इस मामले की जांच सुप्रीटेंडेंट स्तर के दूसरे पुलिस अधिकारी करेंगे। एसपी स्तर के अधिकारी इस केस की निगरानी करेंगे। हालांकि, नूर के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities