बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Jhoome jo pathan: ‘झूमे जो पठान’ गाने पर थिरके विरोट कोहली… जाने फिर शाहरूख ने क्या कहा

Indian team: भारतीय टीम (Indian team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विराट मैदान में हो या फिर मैदान से बाहर कुछ ऐसा कर जाते हैं, कि सोशल मीडिया पर उनके फैंस को खूब पसंद आता है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दौरान में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) बॉलीवुड स्टार शाहरूख (Shahrukh khan) की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर थिरकते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर शाहरूख खान ने आक्स एसआरके सेशन में गजब का कमेंट्स किया है।

वैलेंटाइन के दिन शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान को विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का वो वीडियो मेंशन किया है। जिसमें क्रिकेट की दुनिया के ये दो महारथी किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ’पठान’ के पॉपुलर सॉन्ग ’झूमे जो पठान’ पर डांस करते दिख रहे हैं।

विराट -जडेजा के डांस पर पठान का रिएक्शन
इस वीडियो के साथ ही उस फैन ने लिखा है कि- पठान डांस के लिए कुछ शब्द कहें। इस पर शाहरुख खान रिप्लाई देते हुए लिखा है कि ’इन दोनों ने मुझसे बेहतर डांस किया है। मुझे विराट और जडेजा से इसे सीखना होगा। इस तरह से शाहरुख खान ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के डांस पर अपना रिएक्शन दिया है

सिनेमाघरों में झूमे थे लोग
शाहरुख खान की फिल्म ’पठान’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। फिल्म ’पठान’ में महज दो गाने हैं ’बेशरम रंग’ और ’झूम जो पठान’, लेकिन जिस तरीके से फिल्म ’पठान’ का जादू फैंस सिर के चढ़कर बोला है। ठीक उसी तरह से शाहरुख खान के ’झूम जो पठान ने’ फैंस को दीवाना बनाया है। सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा कि ’पठान’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में लोग ’झूम जो पठान’ पर डांस करते नजर आए हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities