जोधपुर। सरकारें महिला सुरक्षा के हरदिन दावे करती हैं, लेकिन जमीन पर आज भी नारी को प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रातस्थान के जोधपुर जनपद में सामने आया है। यहां शिक्षक की पत्नी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें हैवान बना टीचर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसे अर्द्धनग्न अवस्था में धूम में बिठाकर खुद आराम से खाना खाता रहा। प्रकरण की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जोधपुर जनपद के फलोदी शहर में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने पत्नी को अर्द्धनग्न अवस्था में धूप में बिठा दिया और खुद ही घर में खाना खाता रहा। आरोपी की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने निजी स्कूल के शिक्षक कैलाश सुथार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी मुकदमा दर्ज करवाएगी तो अन्य धाराएं जोड़ दी जाएगी।
बेटी को भी टीचर ने पीटा
शिक्षक ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, इस दौरान बेटी अपनी मां को बचाने आई तो पिता ने उसे भी बुरी तरह से पीट दिया। पत्नी और बेटी की पिटाई के बाद दोनों को अर्धनग्न अवस्था में घर के बाहर धूप में बिठाए रखा और खुद आराम से घर पर खाना खाता रहा। आरोपी शिक्षक की दरिंदगी यही नहीं रूकी, वह उसने पत्नी के ऊपरी हिस्से में पहने कपड़े फाड़ दिए और उसे खुले स्थान पर धूप में बैठा दिया। अर्द्धनग्न अवस्था में पत्नी धूप में बैठी रोती रही लेकिन पति का दिल नहीं पसीजा। आरोपी शिक्षक मकान के अंदर बैठकर खाना खाता रहा।
पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुझे भी पत्नी के साथ मारपीट का पछतावा है। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। मैं उसका इलाज कराते-कराते थक गया हूं। ऐसे में घर में तनाव रहने लग गया। इसी तनाव में मैं हाथ उठा बैठा।