बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Journalist Siddique Kappan: शशि थरूर का केंद्र पर तंज… गांधी की भूमि में पत्रकार सिद्दीक कप्पन के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार… UAPA को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

Hathras gangrape case: कांग्रेस सांसद (Congress MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ऐसे नेता हैं जो अपनी बात को बड़ी बेबाकी के साथ रखते हैं। शशि थरूर ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Journalist Siddique Kappan) की रिहाई को लेकर बड़ी बात कही है। यूपी में हाथरस गैंगरेप मामले (Hathras gangrape case) की रिपोर्टिंग करने गए केरल के पत्रकार को सिद्दीक कप्पन को पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में अरेस्ट (arrest) किया था। इस मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। अब उनकी रिहाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इस मामले को लेकर अब शशि थरूर ने भी केंद्र की आलोचना की है। थरूर ने कहा कि कप्पन की रिहाई से पता चलता है कि यूएपीए ’लोकतंत्र के लिए खतरा’ है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की पिछले साल की ’जमानत, जेल नहीं’ टिप्पणी को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि गांधी की भूमि में कप्पन के साथ ’अमानवीय’ व्यवहार निंदनीय है।

पढ़ने के लिए हिंदी में दी गईं किताबें
उन्होंने यह भी बताया कि जब सिद्दीक कप्पन ने जेल में पढ़ने के लिए किताबें मांगी तो उन्हें केवल हिंदी में किताबें दी गईं। क्योंकि वह हिंदी नहीं पढ़ सकते हैं। उन्हें अंग्रेजी या मलयालम में भी किताबें दी जा सकती थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह हमारी मानवता का स्तर है?, उनका आरोप है कि केंद्र यूएपीए एक्ट का गलत इस्तेमाल कर रही है।

क्या है यूएपीए एक्ट
यूएपीए एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम काफी खतरनाक होता है। इसमें काफी कड़ी सजा का प्रावधान है। वैचारिक विरोध और आंदोलन या दंगा भड़काने की स्थिति में भी यह एक्ट लगाया जाता है। इस कानून का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है। इस एक्ट से जुड़े मामलों में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को काफी शक्तियां होती है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities