Gujarat Junior Clerk Recruitment Exam: गुजरात (Gujarat) में रविवार को जुनियर क्लर्क (Junior Clerk) भर्ती परीक्षा था। शासन की तरफ से भर्ती परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लाखों अभ्यार्थी (Candidates) परीक्षा देने के लिए केंद्रों के आसपास और रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर शरण लिए हुए थे। शनिवार देररात जुनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबस सामने आ गई। गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) ने भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
वडोदरा पुलिस को देर रात एक युवक के पास से पेपर की कॉपी मिली थी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार सुबह 11 बजे से परीक्षा होनी थी। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर नहीं जाने की सूचना दे दी गई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि दोबारा परीक्षा कब कराई जाएंगी। पेपर रद्द होने की वजह से कुल नौ लाख 53 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
कोरोना के दो साल बाद और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। पंचायत सेवा चयन बोर्ड की तरफ से आज क्लास थर्ड जुनियर क्लर्क के कुल 1 हजार 185 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी थी। इसके लिए प्रदेश भर में 9 लाख 53 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। यह परीक्षा 2 हजार 995 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी।
बड़े पैमाने पर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन की तैयारी की गई थी। यह परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे के बीच होनी थी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया था। प्रदेश भर से 9 लाख 53 हजार 723 परीक्षार्थी अपनी किस्मत का फैसला करने वाले थे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब साढ़े सात हजार पुलिसकर्मियों को परीक्षा में उपस्थित रहने की व्यवस्था की गई थी।