Shah rukh khan: बॉलीवुड स्टार (Bollywood star) कंगना रनौत (kangana ranaut ) ने फिल्म ‘पठान’ (Pathan movie) को लेकर एक ट्विट (tweet) किया है। जिसमें उन्होने दावा किया है कि भले ही शाहरूख खान (shahrukh khan) की फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही हो। लेकिन देश अभी भी ‘जय श्रीराम’ (jay shriram) के नारे लगाएगा। यह भारत का प्यार है, जो शाहरूख खान की फिल्म को जबरदस्त सफलता मिल रही है।
इंडियन पठान होना चाहिए
अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा कि मुझे विश्वास है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं। जड़ यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। यह वहां नरक से परे है, इसलिए फिल्म ‘पठान’ के लिए इसकी स्टोरी लाइन के मुताबिक ‘इंडियन पठान’ होना चाहिए।