नई दिल्ली: कंझावला केस में दिल्ली पुलिस के हाथ एक अहम सुराग हाथ लगा है। घटना के तीसरे दिन एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें युवती अपनी दोस्त के साथ होटल से बाहर खड़ी है। जानकारी के मुताबिक युवती का उसकी दोस्त से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। उसके आसपास कई युवक भी खड़े हैं। होटल के मैनेजर और कर्मचारियों ने दोनों को शांत कराया था। इसके बाद दोनों युवतियां स्कूटी पर बैठ कर जाती हुई देखी जा सकती हैं। घटना की रात मृतका अकेले नहीं थी, स्कूटी पर उसकी दोस्त भी बैठी थी।
दिल्ली पुलिस मृतका की दोस्त से पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया है कि हादसे के बाद दोस्त को छोड़ कर भाग गई थी, इस हादसे में लड़की को भी चोटें आईं थीं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर कि रात दोनों युवतियों ने होटल में रूम बुक कराया था, इसके साथ ही कुछ लड़कों ने अलग रूम बुक कराया था। होटल कर्मचारियों के मुताबिक उन लड़कों को दोनों युवतियों से बात करते हुए देखा गया था। पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
क्या था घटनाक्रम
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात नशे में धुत कार सवार पांच युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में युवती कार में फंस गई थी, कार सवार युवक युवती को लगभग 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए थे। जिसमें युवती के शरीर की खाल उधड़ गई थी। शरीर की हड्डियां चकनाचूर हो गईं थीं, उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था। कार सवार युवकों जब अहसास हुआ कि युवती कार में फंसी है, तो उसे निकाल कर सड़क में फेंक कर फरार हो गए थे। हैरान करने वाली बात यह कि न्यू के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस और अलाधिकारी सड़कों पर थे। लेकिन किसी पुलिसकर्मी की नजर उस कार और युवती पर नहीं पड़ी। यह घटना पुलिस की पोल खोल खोल रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक क्षतिग्रस्त स्कूटी भी पड़ी मिली। स्कूटी का फ्रंट राइट साइड हिस्सा क्षतिग्रस्त था। पुलिस को मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। मौके पर एक जूता पड़ा मिला।