कन्नौज। जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हाजी शरीफ चौकी प्रभारी ने एफआर लगवाने के बहाने महिला को चौकी बुलवाया। कमरे में ले जाकर पहले शराब पी। इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। एसपी ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए। पीड़िता के मेडिकल में रेप के साथ ही इंस्पेक्टर के नशे में होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवा दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रविवार को शिकायत की थी कि हाजी शरीफ चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य के पास उनके मुकदमे की विवेचना थी। उसकी बेटी पिछले माह भाग गई थी, जिसका उसने मुकदमा दर्ज कराया था।
बेटी बरामद होने के बाद चौकी प्रभारी ने एफआर लगाने के लिए रविवार को अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने कोतवाली जाकर हंगामा किया तो प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने चौकी प्रभारी को बुलाया। पुलिस के मुताबिक चौकी प्रभारी नशे की हालत में था। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई। देर रात ढाई बजे के करीब महिला की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर का सस्पेंड करने के बाद पुलिस लाइन स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित चौकी प्रभारी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया, इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां जिला कारागार अनौगी भेज दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म करने से पहले शराब पी थी। उसने मुझे भी जबरन शराब पिलाने की कोशिश की। मैंने इंकार किया तो आरोपी ने मेरे साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह से जांच आख्या मांगी थी। सीओ की जांच में भी चौकी प्रभारी पर दुष्कर्म की बात पुष्टि की गई। इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे को दी गई है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, ने बताया कि, महिला के मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मुकदमा दर्ज कर चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ कर रहे हैं। आरोपी दरोगा के खिलाफ पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीद दाखिल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।