अलाव जलाने से पहले हुई मौत
उमेश यादव ने बताया कि रात लगभग 3 बजे विशाल ने मुझे आवाज दी। उसने कहा कि मुझे बहुत ठंड लगी रही है। विशाल ठंड की वजह से कांप रहा था। मैं उसके लिए अलाव जलाने लगा कि तापने से उसे राहत मिलेगी। लेकिन विशाल अचानक गिर पड़ा, और जब तक मैं कुछ समझ पाता उसने दम तोड़ दिया।
पिता पुत्र कर रहे थे रखवाली
पूर्व प्रधान के मुताबिक गांव के आसपास अन्ना मवेशी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस भीषण ठंड में भी किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। बैजुपुर गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उमेश यादव के खेत हैं। एक चक खेतों की रखवाली उमेश यादव कर रहे थे। दूसरी चक की रखवाली विशाल कर रहा था। ठंड लगने की वजह से विशाल की मौत हो गई है।
साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद के मुताबिक एक खेतों पर रखवाली कर रहे एक युवक की मौत हो गई है। उसके शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।