बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

17 माह तक एक कमरे में पति की लाश के साथ रही पत्नी, बड़ी दिलचस्प है विमलेश और मिताली के मिलन की लव स्टोरी

कानपुर। रावतपुर स्थित कृष्णापुरी मोहल्ले में इनकम टैक्स के अफसर का शव पिछले 17 माह तक घर पर रखा रहा। विस्तर पर लेटी लाश की देखभाल मृतक विमलेश की पत्नी मिताली के साथ उनके माता-पिता करते रहे। हालांकि जब इसकी भनक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को हुई तो आनन-फानन में शव का दाह संस्कार करा दिया। इसबीच विमलेश की पत्नी मीडिया से बात नहीं की। पूरा परिवार गुमशुम हालात में हैं। पर मिताली और विमलेश की प्रेम कहानी को लेकर सामने आई है, जो बड़ी दिलचस्प है। मिताली को विमलेश ट्यूशन पढ़ाने जाते थे। इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हि गई और बाद में प्यार में बदल गई। मिताली के परिवारवाले शादी के खिलाफ थे। बावजूद मिताली ने विमलेश से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की।

क्या है पूरा मामला
रावतपुर के कृष्णपुरी में हैदराबाद में तैनात रहे आयकर अफसर 35 वर्षीय विमलेश गौतम अपनी पत्नी, माता-पिता और भाईयों के साथ रहते थे। उनकी पोस्टिंग हैदराबाद में होने के चलते वह कभी-कभार ही कानपुर आते थे। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में विमलेश आ गए। परिवारवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान विमलेश की मौत हो गई। डॉक्टर्स ने विमलेश का मृत सार्टिफिकेट भी जारी कर दिया। लेकिन विमलेश की पत्नी व परिवारवाले उन्हें जिंदा मानकर घर पर ले आए। डेढ़ साल तक कमरे में विस्तर पर उनकी लाश रखी रही। हरदिन शव की साफ सफाई परिवारवाले किया करते थे।

इनकम टैक्स के अफसर आए तो खुला राज
विमलेश के डेढ़ साल से हैदराबाद ऑफिस नहीं आने पर इनकम टैक्स के अफसर उनके घर कानपुर आए। यहां आकर उन्हें विमलेश का शव विस्तर पर लेटा मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि, विमलेश का शव जकड़ चुका था। मांस हड्डियां में चपक गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दाह संस्कार करवाया। स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

मिताली और विमलेश में प्यार हो गया
विमलेश के भाई ने बताया कि, डेढ़ साल के दौरान उन पर करीब 35 लाख रूपए खर्च हुए हैं। विमलेश की पत्नी मिताली जो बैंक में नौकरी करती हैं, दिनरात जग कर उनकी सेवा की। विमलेश के भाई दिनेश बताते हैं कि मिताली दीक्षित किदवई नगर की कोआपरेटिव बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं। मिताली के परिवार में केवल उनकी मां हैं। आयकर विभाग में नौकरी लगने से पहले विमलेश ट्यूशन पढ़ाने के लिए मिताली के घर जाते थे। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान ही मिताली और विमलेश में प्यार हो गया और दोनों ने घरवालों को बिना बताए प्रेम विवाह कर लिया। जब घर वालों को पता चला तो विरोध किया लेकिन बाद में दोनों के घरवाले मान गए।

परिवार से बगावत पर उतर आए थे
विमलेश और मिताली में बेइंतहा प्यार रहा और शादी के लिए परिवार से बगावत पर उतर आए थे। विमलेश ने जब मिताली से शादी के लिए घर में बात की तो मां रामदुलारी और पिता रामऔतार मानने को तैयार नहीं हुए। उधर, मिताली की मां भी तैयार नहीं थी। प्यार में साथ जीने मरने की कसमें खा चुके विमलेश और मितली शादी करके साथ जीवन बिताना चाहते थे। उनकी शादी में दोनों तरफ से परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया था। मिताली के चाचा ने शादी में रस्मों की अदायगी की थी।

दोनों के एक बेटा और एक बेटी
कई साल के बाद मिताली और विमलेश को दोनों परिवारों ने अपनाया था। विमलेश और मिताली के बीच कभी किसी ने झगड़ा होते नहीं देखा, उनके दो बच्चों में पांच साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है। पति की मौत के बाद मिताली पूरी तरह से टूट चुकी हैं और वह किसी से बात नहीं करतीं। मिताली ने फिलहाल मीडिया से दूरी बनाई हुई है। हालांकि वह बैंक के साथियों से जरूर बात कर लेती हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities