Burning with lighter: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। विवाहिता ने पति पर हैवानिय करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने थाने में रो-रो कर बताया कि पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। पति जबरन सिगरेट और शराब पिलाता था। इसके बाद नाजुक अंगो को लाइटर और सिगरेट से जलाकर हंसता था। मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देता था।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी 2020 में लखनऊ के खारिका निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। इसके बाद पति और सास-ससुर समेत सभी के व्यवहार में परिवर्तन आ गया। छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करने लगे। पति भी शराब के नशे में मेरे साथ हैवानियत करने लगा। जबकि पिता ने शादी में 40 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि जब मैंने पति की करतूत और जलाने के निशान सास को दिखाए, तो पूरा घर एक जुट होकर मुझे धमकाने लगा। मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी गई। गर्भवती होने पर जबरन मेरा गर्भपात भी कराया गया। मैंने इसका विरोध किया तो फिर टॉर्चर करने लगे। इसी बीच देवर ने भी छेड़छाड़ शुरू कर दी।
एफआईआर दर्ज
विवाहिता के मुताबिक पति ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी। ससुराल वालों की हरकतों से परेशान होकर मैं 17 जनवरी को मायके आ गई। तब से मायके में रह रही हूं। महिला ने पति, सास, ससुर, देवर, नंद पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जांच कर शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।