SNK Pan masala: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। शुक्रवार सुबह तड़के एसएनके पान मसाला (SNK Pan masala) फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों के बीच एक शीलू (shilu) नाम का कर्मचारी झुलस गया। फायर कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पनकी थाना क्षेत्र स्थित इंडिस्ट्रियल एरिया में एसएनके पान मसाला फैक्टरी है। एसएनके पान मसाना फैक्टरी के मालिक प्रवीण कुरेल स्वरूप नगर में रहते हैं। शुक्रवार को प्रवीण कुरेल को सूचना मिली कि फैक्टरी में आग लग गई। उन्होने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास की फैक्टरियों को खाली कराया। इसके बाद चारो तरफ से पानी की बौछार की गई।
एक की मौत
एसएनके फैक्टरी में काम करने वाली कर्मचारी शीलू (25) साढ़ थाना क्षेत्र स्थित बनपुरवा गांव के रहने वाले हैं। शीलू आग की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस ने उन्हे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान शीलू की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना शीलू के परिजनों को देदी है। वहीं पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अग्नीशमन यंत्र नहीं थे
सुरेंद्र कुमार सिंह चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग बुझाने के दौरान एक शख्स घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। अग्निशमन कार्य में फजलगंज, मीरपुर और किदवई नगर फायर स्टेशन से गाड़ियों को बुलाया गया था। फैक्टरी में पर्याप्त अग्निशमन यंत्र नहीं थे।