कानपुरः कानपुर में एक सनकी शोहदे की करतूत सामने आई है। शोहदे ने कॉलेज के क्लास रूम में घुसकर छात्रा के साथ मारपीट और बदसलूकी की है। शोहदे ने छात्रा के नाजुक अंगों से भी छेड़छाड़ की है। छात्रा का हाथ पकड़कर खींचता रहा और उसका दुपट्टा फाड़ दिया। आरोपी ने धमकी दी है कि मुकदमा वापस लेलो, वर्ना सिर तन से जुदा कर दूंगा। तेजाब से नहलाकर बर्बाद कर दूंगा। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए, जिलाबदर की कार्रवाई की है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित में रहने वाली 19 वर्षीय युवती बीबीए की छात्रा है। किदवई नगर स्थित एक महाविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि बीते 02 जनवरी को मैं कॉलेज में थी। मोहम्मद अनस अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज के क्लास रूम में घुस आया। अनस हाथ पकड़कर खींचने लगा, इस दौरान उसने नाजुक अंगों से भी छेड़छाड़ करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझसे गाली-गलौच करने के साथ दुपट्टा फाड़ दिया।
सिर तन से जुदा करने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि अनस कह रहा था कि तुम्हारे घर वालों ने मुझपर मुकदमा कराया है। जिसकी वजह से मैं जेल गया, और जमानत पर छूटकर आया हूं। तुम मेरी हो जाओ और मेरे पास आ जाओ। मुकदमा वापस लेलो नहीं तो मैं तुम्हारा तेजाब से चेहरा खराब कर दूंगा, या फिर सिर तन से जुदा कर दूंगा। वहां मौजूद टीचरों ने उसके चुंगल से मुझे छुड़ाया। मोहम्मद अनस और उसके साथियों को कॉलेज परिसर ने बाहर निकाला गया। कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हुई है।
जमानत पर आया था बाहर
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। छात्रा दो साल पहले रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहती थी। मोहम्मद अनस भी वहीं रहता था। अनस ने दो साल पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस मामले में अनस जेल गया था। इस घटना के बाद परिवार ने वहां से घर छोड़ दिया था। जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से छात्रा के साथ घिनौना काम किया है। छात्रा का कहना कि मुझे और मेरे परिवार को अनस से जान का खतरा है। उसकी वजह से मैंने कॉलेज जाना बंद कर दिया।
पुलिस ने किया अरेस्ट
एडीसीपी अंकिता शर्मा के मुताबिक एक स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। अनस नाम का युवक स्कूल में घुसकर छात्रा को परेशान कर रहा था। जब इसकी जांच की गई, तो पता चला कि इसके खिलाफ रेलबाजार थाने में तीन मुकदमें दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाईं गईं थीं। अनस को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई के साथ ही जिला बदर भी किया जाएगा।