कानपुर: यूपी के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी का आरोप है कि इरफान का महराजगंज जेल में उत्पीड़न हो रहा है। डॉक्टरों की सलाह के बाद भी उनका इलाज नहीं कराया जा रहा है। इरफान को स्पाइन, किडनी में स्टोन, अस्थमा और एलर्जी की प्रॉब्लम है। पत्नी का कहना है कि आप भूल जाइए कि इरफान विधायक हैं, एक मानवता के नाते उन्हें रजाई-गद्दे या फिर कंबल देदें। इरफान बीमार रहते हैं, ज्यादा लंबा सफर नहीं कर सकते हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, मां और उनके वकील गौरव दीक्षित ने कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने कहा कि जिन लोगों ने इरफान पर मुक़दमे दर्ज कराएं हैं, उनके स्वयं के आपराधिक इतिहास है। इस बात मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारीयों को देखना चाहिए। इरफान सोलंकी ने ऐसे लोगों की गुंडागर्दी चलने नहीं दी है। इस लिए इन लोगों ने मुक़दमे लिखवाए हैं। पुलिस के पास 52 प्रार्थना पत्र गए थे, जिनकी जांच की गई, तो इरफान नहीं दोषी नहीं पाए गए। 52 में से 2 प्रार्थना पत्रों के आधार पर मुकदमे लिखें गए।
अधिवक्ता ने कहा कि थाना मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारीयों को थाना स्तर से गुमराह किया गया। अधिकारियों और सरकार को खुश करने लिए थाना स्तर से गड़बड़ियां की गईं हैं। जिस महिला ने आगजनी का आरोप लगाया है, किसी ने ये जानने की कोशिश की इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी कहां हैं। जिन प्रत्यक्षदर्शीयों ने बयान दर्ज कराएं हैं, क्या उन्होंने इरफान को देखा है। जबकि आगजनी की घटना के वक्त इरफान रिजवी रोड स्थित कार्यालय में थे। उनके भाई रिजवान लखनऊ में थे, पुलिस को सीडीआर और टोलप्लाजा के फुटेज निकलवाने चाहिए थे। रिजवान 11 बजे लखनऊ में थे, तो कैसे प्रत्यक्षदर्शी ने देख लिया। ट्रायल में बहुत si बातें सामने आएंगी।
पुलिस को कैसे पता चला की इरफान आधार कार्ड दिखाया है
विधायक इरफान सोलंकी पर फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने के आरोप लगे हैं। उनके अधिवक्ता का कहना है कि घरेलु हवाई यात्रा में पांच आईडी प्रूफ में से कोई एक दिखा कर यात्रा कर सकते हैं। लेकीन पुलिस को कैसे पता चला कि इरफान आधार कार्ड कार्ड दिखाकर हवाई यात्रा की है। पुलिस ने बिना किसी सबूत के 26 नवंबर को मुकदमा लिख दिया, और आधार कार्ड की बरामदगी 8 दिसंबर की दिखाई है।
इरफान का नहीं कराया जा रहा इलाज
विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी ने बताया कि डाक्टरों ने इरफान के चार टेस्ट कराने के लिए कहा था। लेकिन जेल प्रशासन ने उनका सिर्फ एक ही टेस्ट कराया है। इरफान को जब महराजगंज जेल से कानपुर पेशी के लिए लाया गया, उन्होंने पूरे रास्ते पानी नहीं पिया। क्यों कि बार-बार वाशरूम जाना पड़ता है। इरफान इतना लंबा सफर नहीं कर सकते हैं। सर्दी में उनको इस्तेमाल करने के लिए कपड़े नहीं दिए जा रहे हैं।