कानपुर। बेकनगंज थानाक्षेत्र स्थित शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के साथ ही फायरिंग और पेट्रोल बम फोड़कर बवाल काटा था। अब पुलिस ने 3 जून के दंगाईयों का पोस्टर जारी किया है। जिसमें 40 आरोपियों के फोटो दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी नई सड़क इलाके के हैं और इन्हीं ने दंगा फैलाया। पुलिस ने पोस्टर को सोशल मीडिया में वायरल कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला
3 जून को कानपुर के बेकनगंज थानाक्षेत्र स्थित नई सड़क में हिंसा भड़क गई। दंगाईयों ने दुकान, वाहनों को तोड़ दिया और लूटपाट करने के साथ पथराव व फायरिंग भी की। इसके अलावा पुलिस के साथ ही दूसरे वर्ग के लोगों पर पेट्रोल बम से हमला किया था। जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मास्टामाइंड समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की एसआईटी की टीम कर रही है। अब पूरे इलाके में शांति है।
ऐसे की गई पहचान
3 जून की हिंसा के आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस ने की है। पुलिस ने कहा है कि इनकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जल्द ही अन्य आरोपियों के भी इसी तरह के पोस्टर जारी किए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, ये सभी दंगाई नई सड़क इलाके के हैं। एसआईटी की टीम सोमवार को जांच के लिए इन्हीं इलाकों में कई। कई दुकानों से सीसीटीवी फुटेज लिए।
…जो बाद में दंगे में बदल गया
भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज थे। मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना की सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद करा रहे थे। तभी दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव हुआ और जो बाद में दंगे में बदल गया।