बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित राजभवन इलाके में बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी किसी काम को लेकर बीएमडब्ल्यू पर सवार होकर जा रही थी। विधायक की बेटी ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए कार को जैसे आगे बढ़ाया, वैसे पुलिस ने उसे रोक लिया। लड़की का पुलिस चालान काटने लगी तो वी भिड़ गई। उसने कहा कि, मेरे पापा बीजेपी से विधायक हैं। अगर कार्रवाई की तो दरोगा जी मैं आपकी वर्दी उतरवा दूंगी। पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, पुलिस कर्मियों ने युवती के ऊपर 10 हजार का जुर्माना लगाकर सारी हेकड़ी निकाल दी।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर कहीं जा रही थी। इस दौरान उसने रेड लाइट को नजरअंदाज किया और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और उस पर जुर्माना लगाने की बात की। जिस पर रईसजादी पुलिस से भिड़ गई। उसने पुलिस को धमकाते हुए विधायक पिता का रौब दिखाया और सड़क पर पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गई। बताया जा रहा है कि युवती ने स्थानीय पत्रकार और एक कैमरापर्सन के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस दौरान राजभवन की ओर से जाने वाली सड़क पर जाम भी लग गया।
हालांकि, पुलिस ने युवती की एक न सुनते हुए उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। इसके बाद वह बैकफुट पर आ गई। युवती ने कहा, उसके पास पैसे नहीं हैं इसलिए उसे जाने दिया जाए। पुलिस नहीं मानी, जिसके बाद कार में बैठे उसके दोस्त ने जुर्माना भरा। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। ?
पुलिस से बेटी की बहस की घटना का यह वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने अपनी बेटी की ओर से माफी मांगी है। पिता ने कहा अगर मेरी बेटी के व्यवहार से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मागता हूं। आपको बता दें कि अरविंद लिंबावली बेंगलुरु के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। इसके साथ ही अरविंद लिंबावली साल 2021 तक बीएस येदियुरप्पा कैबिनेट में राज्य के वन मंत्री और कन्नड़ व संस्कृति मंत्री भी रह चुके हैं।