KK funeral: बॉलीवुड सिंगर केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें उनकी मौत की वजह नेचुरल यानी कार्डियक अरेस्ट बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके लिवर और फेफड़ों की हालत भी गंभीर थी। केके का पोस्टमॉर्टम कोलकाता के SSKM अस्पताल में हुआ था। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस पोस्टमॉर्टम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी। KK का पार्थिव शरीर बुधवार शाम 8 बजे मुंबई पहुंचा। आज उनके घर के पास वर्सोवा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इससे पहले कोलकाता में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेटा नकुल और बेटी तमारा समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के रबीन्द्र सदन पहुंचीं और KK के शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दिया।