Wedding ceremony: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज (Indian team batsman) केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सात फेरों के बंधन में बंध गए हैं। स्टार कपल (Star couple) के शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर पहली तस्वीर सामने आने के बाद उनके फैंस अपना प्यार लुटाने लगे। वेडिंग सेरेमनी (Wedding ceremony) में करीबी दोस्त और मेहमान शामिल हुए हैं।
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी एक इंटीमेट फंक्शन था। इसमें बेहद कम लोगों को बुलाया गया था। हालांकि शादी में कौन-कौन मेहमान शामिल हुए हैं इसे लेकर अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं है। लेकिन शादी के वेन्यू पर कई क्रिकेटर्स को स्पॉट किया गया। इसमें वरुण, इशांत शर्मा जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं।
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में साउथ इंडियन चट दिखाई दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिर इस दौरान मेहमानों को केले के पत्तों पर भोजन परोसा गया। खाने में नॉर्थ के साथ-साथ साउथ इंडियन व्यंजनों को भी शामिल किया गया।
एल राहुल अपनी दुल्हनिया अथिया शेट्टी संग शादी रचाने के लिए करीब 2.30 बजे बारात लेकर निकले। शादी में परिवार वालों और दोस्तों ने जमकर डांस भी किया. रिपोर्ट्स की मानें तो फेरों का मुहुर्त 4.15 मिनट का निकला था। दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूजे के हो गए।