हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो रहे है तो इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग ने हरियाणा के नए डीजीपी के लिए तीन नामों पर मंजूरी दी है जिनमे से एक आईपीएस अधिकारी शत्रूजीत कपूर का नाम भी है, जोकि इस पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे है..
जिन तीन नामों पर संघ लोक ने मंजूरी दी है उनमें शत्रुजीत कपूर, आरसी मिश्रा और मुहम्मद अकील शामिल है। आईए जानते है कौन है शत्रुजीत कपूर।
गौरतलब है की शत्रुजीत कपूर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद है। इस समय शत्रुजीत कपूर एंटी करप्शन के डीजी के पद पर तैनात है जो की हरियाणा कैंडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे है। हरियाणा पुलिस में इनकी इमेज काफी सख्त और तेजतर्रार ऑफिसर में माने जाती है और शायद यही वजह है कि इनका नाम डीजीपी के पद के लिए सबसे आगे रखा गया है। उनके द्वारा किए गए कार्य के रिकॉर्ड भी बहुत ज़्यादा अहम भूमिका निभाते है। आज भी बिजली वितरण निगम में अहम पदों में रहने के दौरान इनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग तारीफ करते है।
गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की एंपैनलमेंट कमेटी की हुई थी बैठक
बता दे की हरियाणा के नए डीजीपी को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बैठक हुई थी। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव कौशल और डीजीपी पीके अग्रवाल भी शामिल थे। हरियाणा सरकार ने करीब एक महीने पहले कमेटी को 9 आईपीएस अधिकारीयों के नाम भेजे थे जिनमे से 3 नाम शॉर्टलिस्ट किए गए है। इन्ही तीन आईपीएस अधिकारियों में से कोई एक डीजीपी के पद पर चयन किया जाएगा।