पटना। जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ’जमाई’ सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है। जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है। जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे कुछ नहीं करते हैं। हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (राजद और जदयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है। यह सबसे लंबी पारी होने जा रही है, यह साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिए काम करेगी। इस बार कोई रन आउट नहीं हो रहा। ये बातें मंगलवार को विधानसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही।
तेजस्वी यादव ने बोला जुबानी हमला
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को विधानसभा में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कुछ भी कर ले, लेकिन विपक्ष अपनी ताकत के साथ इनसे लड़ेगा। तेजस्वी ले कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पीड़ा 2024 का डर है। इसी के चलते अब बीजेपी वाले अपने जमाई, ईडी, आईटी और सीबीआई वालों को विपक्षी नेताओं के घर भिजवा रहे हैं। अभी तक अनगिनत बार रेड पड़ चुकी है, पर एजेंसियों को कुछ मिला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, सत्ता के अहंकार में बीजेपी संविधान को तार-तार कर रही है। हमें समाजवाद परिवार से मिला। हमारे पूर्वजों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जमीन चलाया। फसल कोई दूसरा नहीं काट पाएगा।
बीजेपी के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे और हाथ छोड़ देंगे तो भ्रष्टाचारी। मैं विदेश जाता हूं, तो मुझ पर लुकआउट नोटिस लगता है, लेकिन मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या पर लुकआउट नहीं था। ये हजारों करोड़ लेकर भाग गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉल में सीबीआई छापेमारी कर रही है। मुझे जानकारी मिली है कि जिस मॉल में फिलहाल सीबीआई छापेमारी कर रही है, उसका उद्घाटन बीजेपी के एक सांसद ने किया था। पता नहीं क्यों मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है, कुछ लोग कहानी गढ़ रहे हैं।
सीबीआई ने की है छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई की टीम पहुंची है। मॉल अभी निर्माणाधीन है। टीम के सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचने की प्राथमिक सूचना है। कथित तौर पर मॉल में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है। अर्बन क्यूब सेक्टर-71 म़ॉल का निर्माण व्हाइट लैंड कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। सीबीआई आज सुबह राजद के चार बड़े नेताओं के घर भी पहुंची थी। इस बीच खबर है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संपत्तियों की जांच के लिए उनसे जुड़े ठिकानों पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। हालांकि विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है।