आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बेहतर पुलिसबल कहा जाता है। अगर अपराधी पाताल में भी क्यों न छिपे हो, उन्हें बाहर लाकर सलाखों के पीछे यही पुलिस पहुंचाती है। इसके अलावा सूबे की पुलिस अपने रूबीले मूंछों के लिए भी पहनानी जाती है, जिसकी प्रशंसा अक्सर अधिकारी भी करते हैं। ऐसा ही एक अजब-गजब का मामला आगरा में सामने आया। यहां के एसएसपी मेले का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। तभी उनकी नजर दरोगा पर पड़ी। एसएसपी ने जेब से दो हजार का नोट निकाल कर उन्हें देते हुए कहा, ‘जनाब मूंछें हों तो दरोगा जयवीर सिंह जैसी’।
सैंया खेरागढ़ मार्ग स्थित ग्राम जोधापुरा पर बाबू महाराज का मेला लगा था। मेले में सैंया थाने के उपनिरीक्षक जयवीर सिंह की ड्यूटी लगी थी। खेरागढ़ से लौटने के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेले का निरीक्षण किया। जयवीर सिंह की मूंछों के रखरखाव को देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी खासे प्रभावित हुए। मौके पर ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दो हजार रुपये नकद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र दिया।
इस मौके पर एसएसपी ने दरोगा की पीठ थपथपते हुए कहा कि, यूपी पुलिस की अपनी अगल पहचान है। आपकी मूंछे लाजवाब हैं। अन्य पुलिसकर्मियों को भी दरोगा जयवीर की तरह मूंछे रखनी चाहिए। इसके अलावा एसएसपी ने पुलिस से मेले के दौरान सर्तकर्ता बरतने के आदेश भी दिए। मेला के संयाजकों से भी बातचीत कर सुरक्षा के बारे में जानकारी ली।
आगरा में तैनात हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह को भी मूंछों को रखने का शौक है। 22 जुलाई को परेड के दौरान एसएसपी ने इनको भी सम्मानित किया था। पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह परेड होती है। 22 जुलाई को एसएसपी प्रभाकर चौधरी निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह के पास पहुंचते ही एसएसपी रुक गए। उन्होंने उनकी तारीफ की। नकद पुरस्कार भी दिया।l