उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया। जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग की प्रक्रिया रुकी रही।
वहीं, सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने जानकारी दी है कि अराजक तत्वों ने सपा के बटन को फेवीक्विक से चिपका दिया। जिसको लेकर प्रदर्शन हुआ और मतदान बाधित रहा। इस मामले की हमने जब चुनाव आयोग से शिकायत की तो उसके बाद कार्रवाई की गई। जिसके बाद ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। सपा प्रत्याशी ने कहा कि जिन लोगों ने यह गंदी हरकत की है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलकर वोटिंग दोबारा शुरू कर दी गई है।