भगवान परशुराम सभी धर्म के भगवान – अवंतिका शर्मा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ( र) की दिल्ली इकाई ने आज, नोएडा में भगवान परशुराम के जीवन के ऊपर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मैं वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अवंतिका शर्मा जी ने भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ी कई चीजों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान सभी वर्ग और धर्म के होते हैं तो ये कहना गलत होगा कि वो सिर्फ ब्राह्मणों के देवता हैं।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम एक महान शिक्षक थे उन्होंने भीष्म पितामह, गुरु द्रोणाचार्य एवं कर्ण को शिक्षित किया था , उन्हें शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा दी थी इसलिए वे इन सभी महानुभाव के गुरु कहे जाते हैं. और उनके ये सभी शिष्य उन्हें अपना गुरु यानि भगवान मानते थे,
श्रीमती शर्मा ने बतया की परशुराम शिवजी के उपासक थे. उन्होनें सबसे कठिन युद्धकला “कलारिपायट्टू” की शिक्षा शिवजी से ही प्राप्त की. शिवजी की कृपा से उन्हें कई देवताओं के दिव्य अस्त्र-शस्त्र भी प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शांतनु शुक्ला जी ने भी श्री परशुराम जी के जीवन पर चर्चा की ,अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री अजय मिश्रा जी ने संगोष्ठी में आय सभी लोगों को धन्यवाद दिया और संघटन के विस्तार के बारे में चर्चा की।