कन्नौज। जनपद के इंदरगढ़ थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में रूपहले पर्दे पर आई फिल्म नदिया के पार टू का सेम मामला सामने आया है। यहां एक युवक का दिल अपने बड़े भाई के शादी के वक्त उसकी साली पर आ गया। दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और फोन पर बात करने का सिलसिला शुरू हो गया और जो बाद में प्यार में बदल गया। इसबीच युवक अपने भाई की ससुराल छिपकर आया। भाई की साली को खेतों में बुलवाया।ग्रामीणों ने साली के साथ युवक को खेत में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और फिर मंदिर में ले जाकर शादी करा दी। अब दोनों बहनें एक ही घर में रहेंगी। उनकी शादी का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवायर युवती की शादी पड़ोस के गांव में हुई थी। शादी के वक्त युवती के पति के छोटे भाई का दिल उसकी बहन पर आ गया। शादी के बाद से अपनी भाभी को लेने और छोड़ने देवर ही ससुराल लेकर जाता था। दोनों के परिवारवालों को उनके प्यार के बारे में कानों-कान खबर नहीं हुई। युवक अक्सर भाई की साली से मिलता और उसे घुमाने के लिए ले जाता। दोनों शादी करना चाहते थे। युवक ने इशारे-इशारे में अपनी भाभी से उनकी बहन के बारे में शादी को कहा। पर भाभी मजाक समझ कभी गंभीरता से नहीं लिया।
युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए शनिवार को उसके गांव गया। प्रेमिका को फोन कर खेत में बुलवाया। ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत में दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पकड़ कर गांव के मंदिर में ले गए। घरवालों को भी बुलाया गया तो दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की जिद की। दोनों बालिग होने के कारण उनके परिवारवालों ने सहमति दे दी। ग्रामीणों ने दोनों तरफ से लोगों को मंदिर में बुलवाया।
ग्रामीणों ने मंदिर में शादी का इंतजाम किया और पंडित को बुलाकर दोनों के फेरे करवाए गए। प्रेमी-युगल की शादी कराने के बाद नवदंपती को विदा किया गया। इस शादी का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक छिबरामऊ क्षेत्र के गांव का रहने वाला है और यहां पर उसकी भाई की ससुराल है। ससुराल आने-जाने के कारण साली से प्रेम-संबंध हो गए। अब दोनों बहने एक ही घर में देवरानी जेठानी बनकर रहेंगी। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति थी और दोनों बालिग हैं। किसी भी पक्ष को कोई आपत्ति नहीं है।