बांदा। तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई। इसबीच कपल ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और फिर बातचीत का सिलसिला चल पड़ा। युवक ने एक दिन प्यार का इजहार अपनी प्रेमिका से किया तो उसने भी हामी भर दी। प्रेमी-प्रेमिका का प्यार परवान चड़ा तो उसकी भनक उनके परिवारवालों को हो गई। लड़की के घर से बाहर निकलने पर रोक लग गई तो वहीं लड़के को गांव से दिल्ली भेज दिया गया। इधर लड़की के परिवारवालों ने उसकी शादी तय कर दी। जानकारी जब प्रेमी को हुई तो वह भागकर घर लौट आया और प्रेमिका को लेकर चला गया। दोनों ने मौत को गले लगाने से पहले शादी की। फिर रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान दी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
अतर्रा थाना के ग्राम नगनेधी गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन मानिकपुर रेलखंड के पोल 1341 के पास शनिवार सुबह जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस के चालक ने रेल पटरी युवक व युवती के कटे शव पड़े देखकर खुरहंड रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। कपल के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी जैसे ग्रामीणों को हुई तो वहां सैकड़ों की भीड़ पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त करा उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान गिरवां कस्बे के ग्राम रहूसत निवासी राममिलन यादव के 22 वर्षीय पुत्र अशोक उर्फ बउवा और पड़ोस में ही रहने वाली 18 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में युवती के चाचा ने बताया कि दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी के बाद दोनों ही परिवारों के बीच मारपीट भी हुई थी और मामला थाने तक पहुंचा था। विवाद बढ़ने पर प्रेमी नौकरी की तलाश में दिल्ली चला गया था। वहीं युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी छतरपुर मध्य प्रदेश के एक गांव में रहने वाले युवक से तय कर दी थी।
पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका की शादी की जानकारी मिलने पर प्रेमी दिल्ली से गांव लौट आया। प्रेमी युगल मानसिक तनाव में थे और शुक्रवार की रात दोनों चुपके से घर से कहीं निकल गए थे। इसके बाद दोनों के शव सुबह रेल पटरी पर पड़े मिलने की जानकारी हुई। युवक के परिवारवालों का कहना है कि, हमलोग युवती से अपने बेटे की शादी करवाने को तैयार थे। लेकिन युवती के परिवारवाले हर-हाल में इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने थाने में युवक की पिटाई भी करवाई थी। जिसके बाद हमलोगों ने उसे दिल्ली भेज दिया था।
जबकि युवती के परिवारवालों का कहना है कि, शुक्रवार को युवक चुपके से हमारे घर आया और बेटी को अपने साथ लेकर चला गया। मृतका के पिता ने बताया कि, युवक पिछले तीन सालों से बेटी से मिलता था। युवक और हम लोग अलग-अगल जाति से आते हैं। नोत-रिश्तेदार व गांववालों शादी के खिलाफ थे। इसी के कारण हमने अपनी बेटी की शादी छतरपुर में तय कर दी थी। लेकिन उसने हमसब को छोड़कर इस दुनिया से ही चली गई। मामले पर थाना निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।