महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की मांग के चलते शिंदे गुट आज मुंबई आ सकता है। इससे पहले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों ने गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर में दर्शन के बाद शिंदे ने कहा कि वो कल महाराष्ट्र में होने वाले फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे। इसी के मद्देनजर आज मुंबई के लिए रवाना होंगे।
वहीं ये सियासी घमासान अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भी पहुंच गया है। दरअसल मंगलवार देर रात बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन और चंद्रकांत पाटील उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर राज्यपाल की तरफ से फ्लोर टेस्ट के लिए कहा जाता है तो उद्धव सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है।
उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को मनाने के मद्देनजर मंगलवार को एक इमोशनल अपील की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो मुंबई आएं और उनसे बात करें। उद्धव ने कहा था कि बातचीत से सारे मतभेदों को दूर किया जा सकता है। हालांकि ठाकरे की अपील का कोई असर नहीं दिखा है।
राज्य के सियासी संग्राम के बीच इससे पहले दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। इसके बाद वह राज्यपाल से मिलने गए थे। साथ ही राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार अल्पमत में है और अपना बहुमत साबित करे।