सौरभ तिवारी, महोबा
महोबा जनपद के कस्बा चरखारी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट क्षेत्र के नव निर्वाचित एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर एवं ग्रह परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर को माला पहनाकर, बेज लगाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मेधावी बच्चों जिन्होंने विद्यालय की ग्रह परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए उन विद्यार्थियों को भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, एबीएसए प्रीति राजपूत ने संबोधित किया। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने अपने संबोधन में कहा कि वह इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र में वह जो भी हैं, उसकी आधारशिला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पड़े संस्कार ही हैं, जिसकी वजह से उनसे कई गुना अमीर और प्रभावी राजनीतिज्ञों के होने के बावजूद उन जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा चुना गया। श्री सेंगर ने कहा कि उन्होंने सदैव संगठन, पार्टी हित के लिए शुचिता के साथ निस्वार्थ भाव से राजनीति की, जिसका प्रतिफल उन्हें पार्टी ने एमएलसी बना कर दिया है।
अब उनकी कोशिश रहेगी की एमएलसी जैसी बड़ी जिम्मेदारी को ईश्वर की अनुकंपा और आप सभी के आशीर्वाद से क्षेत्र के सभी लोगों की भावनाओं के अनुरूप वह निर्वहन कर सकें। ए बी एस ए प्रीति राजपूत द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आपके विचारों से ही आपका जीवन बनता है इसलिए सदैव सकारात्मक सोचें, भौतिक के साथ अपना आध्यात्मिक विकास करें, यदि आप सकारात्मक रहेंगे तो परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो आप उन परिस्थितियों में भी अपने आप को सफलता की ओर ले जाकर, जीवन में जहां कहीं भी आपकी जरूरत होगी वहां अपना संपूर्ण दे पाएंगे। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।