सौरभ तिवारी, महोबा
कोतवाली क्षेत्र के पी डब्लू डी तिराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रक ने ई-रिक्शा को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे के दौरान तीन की मौत और दो घायल लोग हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि यह सड़क हादसा महोबा में कोतवाली क्षेत्र के पी डब्लू डी तिराहे पर हुआ है।
सूत्रों के अनसार, तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना में पी डब्लू डी तिराहे पर घटी है। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है और दो घायल हो गए हैं। वहीं, हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।